बहु बुद्धि का सिद्धांत ( Theory Of multiple intelligence)
- बहु बुद्धि विकास का सिद्धांत हावर्ड गार्डनर ने दिया
- हावर्ड गार्डनर ने कहा बुद्धि एक आयामी नहीं होती है बहुआयामी होती है
- गार्डनर का मानना था कि लोगों के सोचने और सीखने के तरीके अलग-अलग होते हैं
- बुद्धि के सभी प्रकार आपस में स्वतंत्र है
- बुद्धि 8 प्रकार की होती है ( According To Ncert)
- 1983 में बुक प्रकाशित की जिस का नाम Frames Of Mind था
गार्डनर की आठ प्रकार की बुद्धि
- भाषाई बुद्धि (Linguistic Intelligent)
- तार्किक गणितीय बुद्धि(Logical Mathematical)
- स्थानिक बुद्धि (Spatial Intelligent)
- शारीरिक गतिक बुद्धि(Bodily-Kinaesthetic)
- सांगीतिक बुद्धि (Musical Intelligent)
- अंतर्वैयक्तिक बुद्धि (Interpersonal Intelligent)
- प्राकृतिक बुद्धि(Naturalistic Intelligent)
- अंतःवैयक्तिक बौद्ध( Intrapersonal Intelligent)
भाषाई बुद्धि (Linguistic Intelligent)
- इसमें वे लोग आते हैं जिनका शब्दों का इस्तमाल करना अपनी बातों को अच्छी तरह से कहना अपनी बातों को अच्छी तरह समझा पाना अच्छी तरह से आता है
- पढ़ना, सीखना, बोलना, लिखना, बहस करना इत्यादी में अच्छे होते हैं
EX- Rabindra Nath Tagore, Swami Vivekananda
तार्किक गणितीय बुद्धि(Logical Mathematical)
जिन व्यक्तियों के अंदर मैथ कैलकुलेशन करके त्यागी की योग्यता होती है उनके अंदर तार्किक बुद्धि होती है जिन व्यक्तियों के अंदर इनका विकास अत्यधिक हो वह अकाउंटेंट बैंक साइंटिस्ट आदि बनते हैं
EX- Albert Einstein, A.P.J. Abdul Kalam
स्थानिक बुद्धि (Spatial Intelligent)
जिन व्यक्तियों में इसका विकास अधिक होता है वह मूर्तिकार चित्र का आदि बनते हैं
जैसे-नाविक,मूर्तिकार,आंतरिक सज्जाकार,मानचित्रकार ,पायलट, Architecture
शारीरिक गतिक बुद्धि (Bodily-Kinaesthetic)
जिन व्यक्तियों में इसका विकास अधिक हो तो वह लोग अभिनेता-अभिनेत्री,Athletes, dancer, Actors, Surgeons इत्यादि बनते हैं
Note-Surgeons And Pilots स्थानिक शारीरिक गतिक बुद्धि मैंCommon है इसलिए ज्यादा महत्व इसे दिया जाता है
सांगीतिक बुद्धि (Musical Intelligent)
इस बुद्धि के अंतर्गत संगीत की बुद्धि आती है जिन व्यक्तियों में इसका विकास अधिक है तो वह Singer, Entertainerआदि बनते हैं
Ex-A.R.Rehman, Sonu Nigam, Lata Mangeshkar
अंतर्वैयक्तिक बुद्धि (Interpersonal Intelligent)
दूसरों के भावनाओं व्यवहार व विचारों को समझने वाली जिन व्यक्तियों में इनका विकास अधिक हो जाता है विनीता सामाजिक करता आदि बनते हैं
Ex- M.Gandhi, Mother Teresa
अंतःवैयक्तिक बौद्ध( Intrapersonal Intelligent)
इसके द्वारा खुद के साथ Interact किया जाता है जिन व्यक्तियों के अंदर इसका विकास हो जाता है वह आध्यात्मिक गुरु बनते हैं
Ex- Sandeep Maheeshwari, Aristotle, Sadhguru, Philosophers
प्रकृतिवादी बुद्धि (Naturallistic Intelligent)
इस बुद्धि के व्यक्ति प्रकृति के नजदीक होते हैं और जानवरों,पौधों,धातु आदि प्राकृतिक संसाधनों से लगाव रखता है जिन व्यक्तियों में इसका विकास अधिक हो तो वे किसान बनते हैं
Keyword-
गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत क्या है
गार्डनर ने किस पर जोड़ दिया है
बहु बुद्धि विकास के सिद्धांत के कितने प्रकार हैं
गार्डनर कौन थे