एक सफल अध्यापक के गुणों का वर्णन कीजिए ?
यह सफल शिक्षक के प्रमुख गुण निम्नलिखित है।
- अध्यापक का समय के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण होना चाहिए,समाज के कार्यक्रम में अध्यापक को समुचित सहयोग प्रदान करना चाहिए।
- एक सफल अध्यापक छात्र प्रेमी होता है,तथा विद्यार्थी के विकास में रुचि से लेकर कठिनाइयों को हल करने में तत्पर रहता है,छात्रों के हित चिंतन अध्यापक लोकप्रिय होता है।
- अध्यापक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ तथा चरित्रवान होना चाहिए।
- एक अध्यापक को नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता होनी चाहिए।
- अध्यापक का समाज के प्रति अच्छा दृष्टिकोण होना चाहिए,समाज के कार्यक्रमों मैं अध्यापक को समुचित प्रयोग प्रदान करना चाहिए।
- अध्यापक अध्ययन शील होना चाहिए।
- शिक्षक की कथनी एवं करनी में अंतर नहीं होना चाहिए।
- अध्यापक सत्यवादी, सहिष्णु तथा ईमानदार होना चाहिए।
- अध्यापक को बदलते हुए परिवेश के साथ समायोजन की क्षमता से युक्त होना चाहिए शिक्षक को नई पीढ़ी का समायोजन करना चाहिए
- अध्यापक में कल्पना शक्ति एवं सृजनात्मकता होनी चाहिए, यह उसके क्रियाकलापों से स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए।
- अध्यापकों का दृष्टिकोण प्रयोगात्मक होना चाहिए।
- अध्यापक को रुचियों विविध होनी चाहिए, विशेषकर पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएं तथा खेल में अध्यापक को अपना उचित योगदान प्रदान करना चाहिए।
- अध्यापकों में सहनशीलता एवं सांवेगिक होनी चाहिए।
- अध्यापक भवन ग्रंथियों से युक्त होना चाहिए,वह आत्म विश्लेषण तथा आत्म अवलोकन द्वारा अपनेविकास से तत्पर होना चाहिए।
- अध्यापक स्वयं अथवा अपने व्यवसाय के प्रति हीन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए।
- अपने विषय का पूर्ण ज्ञान ।
- मानव सम्बन्ध बनाये रखने में कुशल हो।
- छात्राओं के कार्य में रुचि लेता हो।