रेखीय, क्षेत्रीय, आयतन आवेश घनत्व

विद्युत चुंबकीय में आवेश की स्थिति के आधार पर चुंबक के भाग-

 विद्युत चुंबकीय में आवेश की स्थिति के आधार पर आवेश को तीन भागों में बांटा गया है ।

  1. रेखीय आवेश घनत्व
  2. क्षेत्रीय आवेश घनत्व
  3. आयतन आवेश घनत्व

रेखीय आवेश घनत्व (Liner Charge Density)-

एकांक लंबाई में संचित आवेश को रेखीय आवेश घनत्व कहते हैं। इसको λ प्रदर्शित करते हैं इसका मात्रक कूलाम प्रति मीटर होता है

Formulaλ=q/l

यदि dq आवेश को dl लंबाई में फैला दिया जाए। तो-

   λ=dq/dl
  dq= λdl
  संपूर्ण आवेश के लिए-
  q=∫ λdl

क्षेत्रीय आवेश घनत्व (Area Charge Density)-

एकांक क्षेत्रफल में संचित आवेश को क्षेत्रीय आवेश घनत्व कहते हैं। इसको σ प्रदर्शित करते हैं इसका मात्रक कूलाम प्रति मीटर² होता है

Formulaσ=q/A

यदि dq आवेश को dA लंबाई में फैला दिया जाए। तो-

   σ=dq/dA
  dq= σdA
  संपूर्ण आवेश के लिए-
  q=∫ σdA

आयतन आवेश घनत्व (Volume Charge Density)-

एकांक आयतन में संचित आवेश को आयतन आवेश घनत्व कहते हैं। इसको ρ प्रदर्शित करते हैं इसका मात्रक कूलाम प्रति मीटर³ होता है

Formulaρ=q/V

यदि dq आवेश को dA लंबाई में फैला दिया जाए। तो-

   ρ=dq/dV
  dq= ρdV
  संपूर्ण आवेश के लिए-
  q=∫ ρdV






Previous Post Next Post