हैबर विधि से अमोनिया का निर्माण
हैबर विधि-
इस विधि में वातावरण से प्राप्त N₂ व भाप अंगार गैस से प्राप्त H₂ को 1:3 के अनुपात में लेकर सम्पीडक कक्ष ले जाते हैं। और अशुद्ध गैसीय मिश्रण प्राप्त करते है। इस मिश्रण को शोधन में ले जाते है। जहाँ सोडा (NaOH + CaO) भरा होता है। जो CO₂, SO₂, H₂S आदि की अशुद्धिया दूर हो जाती है। और शुद्ध गैसीय मिश्रण प्राप्त है। अब इस मिश्रण को उत्प्रेरक कक्ष में ले जाते है।जहाँ fe उत्प्रेरक तथा Mo उत्प्रेरक वर्धक की उपस्थित मे 200 atm दाब तथा 500° ताप तक गर्म करके अमोनिया गैस प्राप्त करते है। अमोनिया गैस को संघनित्र में रखकर ठण्डा कर देते है शेष बची N₂+H₂ को सरकुलेशन पम्प की सहयता से पुनः उत्प्रेरक कक्ष में भेज देते है। और यह प्रकृया इसी प्रकार चलती रहती है। और गैस प्राप्त होती है।
N₂+3H₂ ➡ 2NH₃
अमोनिया क्या है इसे बनाने की प्रयोगशाला विधिया